नाबालिग के साथ 5 माह से कर रहा था अप्राकृतिक कृत्य

उज्जैन। फ्रूट मंडी में काम करने वाले नाबालिग के साथ 5 माह से अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा था। नाबालिग ने साथ चलने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। तब जाकर मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कमल कालोनी में रहने वाला 15 वर्षीय बालक अगस्त 2024 से फ्रूट मंडी में अर्जुन पिता मनोज यादव के यहां काम कर रहा था। अर्जुन नाबालिग को अपने घर भी लेकर जाता था। उसने नाबालिग को डरा-धमकाकर अप्राकृतिक कृत्य करना शुरू कर दिया था। पहले डर के मारे नाबालिग ने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन अर्जुन की हरकते बढ़ने लगी। उसके घर कोई नहीं होता तो वह नाबालिग को साथ लेकर घर आ जाता था। 2 दिन पहले नाबालिग ने घर जाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। चेहरे पर चोंट लगने के बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो मामला सामने आया। परिजन सोमवार रात चिमनगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया और अर्जुन यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 296, 351 (3) के साथ पास्को एक्ट की धारा 5 एल/6 में प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में दबिश दी गई तो वह फरार हो गया। मंगलवार को नाबालिग के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराये गये है।

Author: Dainik Awantika