जहरीला पदार्थ खाने वाले मजदूर की मौत,चाकू लेकर घूम रहा था जिलाबदर बदमाश

उज्जैन। अपराधिक गतिविधियों के चलते मंगलनगर में रहने वाले बदमाश गोविंद पिता रतनदास बैरागी को सालभर के लिये जिलाबदर कर दिया गया था। बावजूद जिलाबदर अवधि समाप्त होने से पहले सोमवार-मंगलवार रात बदमाश उंडासा मार्ग सॉलिटर कालोनी की बाउंड्री वाल के पास वारदात की फिराक में चाकू लेकर घूम रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही चिमनगंज थाना एएसआई दिनेश वरकड़े टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर बदमाश को हिरासत में लिया। उसके पास से चाकू बरामद कर एक मामला आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया। वहीं जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14, 15 में केस दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।उज्जैन। ग्राम बडकीपाडा में रहने वाले राधेश्याम पिता सोमा भाबर 35 वर्ष ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे उपचार के लिये परिजन बड़नगर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उज्जैन चरक भवन रैफर  कर दिया। जहां रातभर चले उपचार के बाद मंगलवार दोपहर राधेश्याम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राधेश्याम 1 बच्चे का पिता था और मजदूरी करता था। उसकी पत्नी मायके गई हुई है। आर्थिक परेशानी के चलते वह तनाव में रहता था। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। जांच संबंधित थाना पुलिस को भेजी जायेगी।

Author: Dainik Awantika