आष्टा रोड पर टकराई कार पुलिस ने दर्ज किया मामला
शुजालपुर। आष्ट-शुजालपुर मार्ग पर बुधवार को दोपहर को दो कारों की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस को फरियादी हेमंत परमार पिता रूपसिंह निवासी फ्रीगंज बायपास ने शिकायत करते हुए कहा कि बुधवार की दोपहर लगभग 12.50 बजे मारूति कार क्रमांक एमपी 42सी 5992 से भोपाल जा रहा था तभी मंगलविहार कॉलोनी के सामने कार क्रमांक एमपी 37 सी 3514 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोनों गेट क्षतिग्रस्त हो गए। उधर दूसरे पक्ष के फरियादी दीपक पिता प्रेमनारायण परमार निवासी पचामा सीहोर ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि वह अपनी कार से शादी में शुजालपुर आया था, जब मंगलविहार कॉलोनी के सामने इंडीकेटर देकर कार को दायी और ले जा रहा था तभी पीछे से आई कार क्रमांक एमपी 42सी 5992 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।