तूफान चालक ने 2 भैसों को कुचला, 1 की मौत,अज्ञात बदमाशों ने चोरी किया 55 हजार का डीजल

उज्जैन। महिदुपर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडला पर्वल आमरोड पर तेजगति से दौड़ती तूफान गाड़ी ने 2 भैंसों को कुचल दिया। दोनों भैंस घायल हो गई। ग्रामीणों ने भैंस मालिक को घटना जानकारी दी। भैंसों को उपचार के लिये पशु चिकित्सालय पहुंचाया जाता उससे पहले एक की मौत हो गई। हजारों रूपये कीमत की दूधारू भैंस की मौत होने पर मालिक श्रीपाल पिता कमलसिंह राजपूत ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद मामले में तूफान गाड़ी के चालक पर मामला दर्ज किया है। घटनाक्रम के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला था। लेकिन ग्रामीणों ने उसका नम्बर देख लिया था। महिदपुर पुलिस के अनुसार नम्बर के आधार पर चालक को हिरासत में लेकर तूफान गाड़ी जप्त की जायेगी।उज्जैन। माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम झलारा में रहने वाला सतीश पिता कैलाशदास बैरागी बोरवेल चलाता है। सोमवार-मंगलवार रात उसने गाड़ी राघवी थाना क्षेत्र के आगर-उज्जैन मार्ग पर नाकोडा पेट्रोल पंप के पास खड़ी की थी। मंगलवार सुबह जब वह पहुंचा तो गाड़ी का डीजल टैंक का लॉक टूटा दिखाई दिया। टैंक में भरा 600 लीटर डीजल चोरी हो चुका था। जिसकी कीमत 55 हजार रूपये से अधिक थी। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें 2-3 युवक रात 3.30 बजे के लगभग दिखाई दिये। मामले में डीजल चोरी का प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई है।

Author: Dainik Awantika