अवैध शराब के साथ पकड़ा

शुजालपुर। पुलिस सिटी ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार हुकुमसिंह पिता एलमसिंह राजपूत 60 वर्ष निवासी चौकी मुरीदपुर को रायपुर पिपलोद जोड के समीप अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 18 क्वाटर देशी शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही की गई।

Author: Dainik Awantika