भोपाल में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड

भोपाल। भोपाल के बंगरसिया इलाके में सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी रेनू वर्मा की हत्या कर दी। उसने पत्नी को तीन गोलियां मारी। पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 पर कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव खून से लथपथ मिला। पास में ही पत्नी का शव भी पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस मिले। रेनू और रविकांत किराए के मकान में रहते थे। मकान मालकिन प्रीति मिश्रा हादसे के बाद सदमे में है। अपने घर में ताला लगाने के बाद पास में रहने वाली मां के घर रह रही हैं।

Author: Dainik Awantika