इंदौर। देश की मशहूर मसाला कंपनी एमडीएच अब इंदौर और उज्जैन में भी अपने प्लांट शुरू करने जा रही है। यहां वेयरहाउस बनाया जा रहा है और प्रॉडक्शन मशीनें लगाई जा रही हैं। जल्द ही मध्य प्रदेश के लोगों को एमडीएच के मसाले स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगे। कंपनी ने कुछ समय पहले इंदौर के लिए खास ‘पोहा मसाला’ लॉन्च किया था। इसके अलावा, दाल तड़का, मशरूम, दम आलू जैसे कई मसाले भी अब आसानी से उपलब्ध होंगे। इंदौर में चल रही ‘ग्लोबल स्पाइस समिट’ में एमडीएच का स्टॉल भी लगा है। इस इवेंट में देशभर से मसाला कारोबारी और कंपनियां शामिल हुई हैं। बता दे कि एमडीएच की शुरुआत महाशय धर्मपाल गुलाटी ने की थी, जो पहले सियालकोट (अब पाकिस्तान) में रहते थे। विभाजन के बाद उन्होंने भारत आकर इस मसाला ब्रांड को खड़ा किया, जो आज देशभर में मशहूर है। अब इंदौर और उज्जैन के लोग भी एमडीएच के ताजे और स्थानीय रूप से बने मसालों का स्वाद ले सकेंगे।