पंचकोशी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू
उज्जैन में प्रतिवर्ष होने वाली पंचकोशी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दी है, तैयारियों के चलते आज कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पंचकोशी मार्ग का दौरा किया है, पंचकोशी यात्रा की शुरुआत नागचंद्रेश्वर मंदिर से शुरू होती है, इसलिए कलेक्टर द्वारा नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंच कर पंचकोशी यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इसके साथ ही पंचकोशी यात्रियों को पीने के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं, आपको बता दें कि यह पंचकोशी यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है जो अपने निर्धारित मार्ग से होती हुई पुनः नगर में प्रवेश करेगी, इस दौरान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे।