वॉशिंगटन। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 25 मिलियन डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपए) का मुआवजा देगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस मामले में कानूनी समझौते पर दस्तखत कर दिया है। 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से ट्रम्प का अकाउंट डिलीट कर दिया था। तब ट्रम्प राष्ट्रपति के पद पर ही थे। मेटा के इस फैसले को लेकर ट्रम्प ने केस कर दिया था। अब इसी मामले को जुकरबर्ग अदालत से बाहर निपटाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुआवजे में से 22 मिलियन डॉलर (190 करोड़ रुपए) ट्रम्प की राष्ट्रपति लाइब्रेरी के लिए जाएगा और बाकी रकम कानूनी फीस और बाकी चीजों के लिए खर्च होगी। मेटा ने जुलाई 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया था। नवंबर में हुए चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद से ही मेटा उनसे जुड़े मामले को निपटाने में लग गया था।