उत्तर प्रदेश। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से तमाम लोग आ रहे हैं। इसका फायदा उठाने के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने अपने टिकट के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए। सरकार के हस्तक्षेप करने के बाद अब एयरलाइन कंपनियों ने कीमतें कम कर दी हैं।उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एक्शन लेने को कहा था। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर जैसे देश के प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट टिकट की कीमतें 20 से 30% कम हो गई हैं। दो दिन पहले दिल्ली से प्रयागराज के लिए सबसे सस्ता टिकट 22 हजार के करीब था। आज की तारीख में वो 13 हजार के करीब हो गया है। विशेष स्नान तिथियों पर टिकट की कीमतों में औसत 30 से 40% की कमी आई है। डायरेक्ट फ्लाइट्स की सबसे सस्ती और महंगी दोनों टिकट की कीमतें कम हुई हैं।