शादी के नाम पर लुटेरी दुल्हन गिरोह ने ठगे 3.50 लाख, चिंतामन मंदिर में हुई शादी, दूसरे दिन ही बुलाई पुलिस

उज्जैन। लुटेरी दुल्हन गिरोह गिरोह ने युवक और उसके परिवार को जाल में फसाकर 3.50 लाख रुपए ठग लिए। इस बार लौटेगी दुल्हन आभूषण लेकर फरार नहीं हुए उसने शादी के दूसरे दिन ही पुलिस बुलाकर जबरदस्ती रखना और मारपीट का आरोप लगा दिया। पुलिस में जांच के बाद गिरोह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

गायत्री नगर आगररोड पर रहने वाले अखिलेश पिता रमेशचंद पाटीदार 32 वर्ष का परिवार शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। कुछ समय पहले उनका संपर्क शाजापुर में रहने वाली पुष्पा सोनी से हुआ। उसने महाराष्ट्र के जलगांव की लड़की होना बताई। परिवार में फोटो मंगवाया अखिलेश को लड़की पसंद आ गई। पुष्पा सोनी ने अखिलेश और उसके परिवार को लड़की का नाम सोनाली पाटील बताया और गरीब परिवार की होने की बात कही। अखिलेश के परिवार में रिश्ता तय कर लिया उसे दौरान 50 हजार रुपए लिए गए। 28 जनवरी को चिंतामण मंदिर में शादी तय हुई। लड़की और उसके परिवार की कुछ सदस्य देना और रस्म पूरी की गई। पुष्पा सोनी ने लड़की के परिवार को 3 लाख देने के लिए कहा। अखिलेश के परिवार ने रुपए दे दिए। 30 जनवरी को दुल्हन सोलानी ने डायल हंड्रेड पर पुलिस को कॉल कर दिया और बताया कि उसे जबरदस्ती घर में बंद कर रखा गया है मारपीट की जा रही है। चिमनगंज थाना पुलिस गायत्री नगर पहुंची और सोनाली को थाने लाया गया। अखिलेश का परिवार भी थाने पहुंच गया था उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही 3.50 लाख रुपए देकर मंदिर में शादी की है। पुलिस को मामले में संदेह हुआ और जांच शुरू की गई जिसमें मामला लुटेरी दुल्हन गिरोह का होना सामने आया।

 

अखिलेश से पूछताछ के बाद सामने आया कि शादी के लिए सोनाली के साथ उसकी मां बेबी बाई, बहन और जीजा के साथ ड्राइवर और पुष्पा सोनी आए थे। सोनाली से पूछताछ में उसके साथ परिजन बनकर आए लोग फर्जी होना सामने आए। वही खुलासा हुआ की शादी के 2- 3 दिन बाद ही अखिलेश के परिवार को झूठे मामले में फंसा कर भाग निकलना है। पुलिस ने अखिलेश की शिकायत पर सभी के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। विदित हो कि अब तक लुटेरी दुल्हन शादी के बाद आभूषण और रुपए लेकर भाग निकलती थी और दूल्हा उसकी तलाश के बाद थाने पहुंचता था। लेकिन पहली बार लुटेरी दुल्हन नहीं पुलिस को बुलाकर दूल्हे के परिवार को झूठे मामले में फंसने और फरार होने का षड्यंत्र रचा था।

Author: Dainik Awantika