व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से पकड़ा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर इंदौर के डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया गया है। टीम ने गुरुवार रात उन्हें दिल्ली की एक होटल से पकड़ा है। टीम उन्हें भोपाल लेकर आ रही है। कुछ दिन पहले डॉ. राय ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के वायरल स्क्रीनशॉट पर सवाल उठाए थे। इस मामले में डॉ. राय के खिलाफ सचिवालय के उपसचिव और मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को अजाक थाने में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद केस को क्राइम ब्रांच काे सौंप दिया गया था। डॉ आनंद राय के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी सीएम के ओएसडी पर सार्वजनिक आरोप लगाए थे। ओएसडी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Author: Dainik Awantika