रतलाम रेलवे स्टेशन के पास लगी आग, रेलवे गेट का हिस्सा जला, होटल भी चपेट में आई

रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बाहर बने स्वागत गेट पर गुरुवार रात डेढ़ बजे आग लग गई। लोहे के गेट पर एल्युमिनियम की शीट लगी हुई थी, जो पूरी तरह जल कर खाक हो गई। पास में एक होटल भी है, उसका भी कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि रतलाम रेलवे स्टेशन पर जाने के दौरान रेलवे का एक स्वागत गेट बना हुआ है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के हिस्से की तरफ स्वागत गेट पर आ लग गई। आग कारण स्पष्ट सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि गेट के आसपास किसी ने जल्दी हुई बीड़ी फेंक दी है। इससे गेट के एल्युमिनियम शीट ने आग पकड़ ली। आग की लपटे तेज होने पर पास में रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट में रखी गैस की टंकिया सबसे पहले उठाकर बाहर की।
स्टेशन रोड क्षेत्र में रात 11 बजे पुलिस सभी दुकान बंद करा देती है। गेट के पास एक रेस्टोरेंट बना है। वह भी बंद था। रात में रेस्टोरेंट के कर्मचारी पहली मंजिल पर सो रहे थे। उन्हें धुआं उठता दिखा। तब होटल रेस्टोरेंट हरीश शर्मा को जानकारी दी। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। रात में पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची। एक ही फायर लॉरी से आग पर काबू पा लिया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी लग गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। रेस्टोरेंट पर कार्य करने वाले दिनेश जैन ने बताया कि रात 11 बजे रेस्टोरेंट बंद कर दिया था। ऊपर सब सो रहे थे। अचानक धुआं उठते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग किस कारण से लगी नहीं मालूम। हमारे रेस्टोरेंट का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आया है।

Author: Dainik Awantika