शाजापुर में बदमाशों ने दवाइयों से भरा कंटेनर लूटा, ताला तोड़कर वारदात की

शाजापुर। शाजापुर में पंजाब से इंदौर जा रहे एक कंटेनर से दवाइयों की चोरी का मामला सामने आया है। शाजापुर बायपास स्थित मुरादाबाद ढाबे के सामने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह वारदात 28 जनवरी को हुई। ड्राइवर सूरज जाटव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के बताया कि टाटा कंपनी के कंटेनर (एमएच-43-बीएक्स-5940) में एबॉट हेल्थकेयर की एचएलसी मेडिसिन के कुल 1015 कार्टून लोड किए गए थे। ड्राइवर ने जब ढाबे के पास कंटेनर रोका तो देखा कि पिछला गेट खुला हुआ था। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से 10 कार्टून दवाइयां चुरा लीं। घटना का पता चलते ही ड्राइवर ने ट्रक मालिक गिरीराज प्रसाद खंडेलवाल और ट्रांसपोर्टर राममेहर चौधरी को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की गई दवाइयों की कीमत और प्रकार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Author: Dainik Awantika