भोपाल। केंद्र सरकार ने शनिवार को देश का आम बजट पेश कर दिया। इस बजट को एक्सपर्ट ने भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए फायदेमंद बताया है। क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि, बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और रियल एस्टेट को भी मजबूती मिलेगी। मीक ने कहा कि, शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड है। भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और टाउन प्लानिंग स्कीम के लिए यह फंड बड़ा अवसर बन सकता है। जल जीवन मिशन की समय-सीमा 2028 तक बढ़ाई गई है। इसमें 100 प्रतिशत जल आपूर्ति कवरेज का लक्ष्य है। जिससे भोपाल और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों को लाभ मिलेगा। 50 साल का ब्याज-मुक्त ऋण स्कीम से प्रदेश के बुनियादी ढांचे- सड़क, परिवहन और जल निकासी में तेजी आएगी। स्वामी फंड-2 से भोपाल और इंदौर में कई रियल एस्टेट परियोजनाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
अर्बन एक्सपर्ट मीक ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), एमएसएमई सेक्टर में भी बेहतर काम हो सकेंगे। भोपाल एयरपोर्ट और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को इसका फायदा मिलेगा। भोपाल के लिए यह बजट नए अवसरों की राह खोलता है। विशेष रूप से स्मार्ट सिटी मिशन, किफायती आवास, बुनियादी ढांचे में सुधार और ‘कमाल का भोपाल’ अभियान के लिए।
यह बजट जमीनी स्तर पर शहरी विकास, रियल एस्टेट सेक्टर और मध्य प्रदेश के उभरते शहरी केंद्रों की वास्तविक जरूरतों को कितना पूरा करेगा, यह बड़ा सवाल है, लेकिन क्रेडाई सरकार के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है।