ट्रम्प के आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के  आतंकियों पर एयरस्ट्राइक की

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी सेना ने शनिवार को सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों पर एयरस्ट्राइक की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद ये एयरस्ट्राइक गोलिस पर्वत इलाके में की गई थी। यूएस डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के मुताबिक इस एयरस्ट्राइक में कई ISIS आतंकियों की मौत हुई है। डोनाल्ड ट्रम्प ने X पोस्ट में बताया कि गुफाओं में ISIS आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इन एयरस्ट्राइक्स का आदेश दिया था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने ISIS आतंकवादियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई नहीं की। ट्रम्प ने X पोस्ट में लिखा- ‘आज सुबह मैंने अमेरिकी सेना को सटीक हवाई हमले करने का आदेश दिया, जिससे ISIS का सीनियर अटैक प्लानर और उसके साथी आतंकवादी मारे गए। ये हत्यारे, जो गुफाओं में छिपे हुए थे, अमेरिका और हमारे साथियों के लिए खतरा थे। इन एयरस्ट्राइक्स में गुफाओं को नष्ट कर दिया गया और कई आतंकवादियों को मार गिराया गया, लेकिन किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सेना कई साल से इस ISIS के सीनियर अटैक प्लानर को निशाना बना रही थी, लेकिन बाइडेन और उनके साथी इसे खत्म करने के लिए तेजी से काम नहीं कर सके। मैंने किया! ISIS और उन सभी के लिए संदेश साफ है जो अमेरिकियों पर हमला करना चाहते हैं – हम तुम्हें ढूंढ निकालेंगे और मार गिराएंगे।’

 

Author: Dainik Awantika