मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मैच जीता था। जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी। भारत वानखेड़े में 7 साल से अजेय है। टीम ने यहां 2017 से तीन मैच खेले और तीनों जीते। यहां कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इसमें 4 मैच टी-20 सीरीज के दौरान और बाकी चार 2016 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए। भारत ने 5 मैच खेले, बाकी 3 वर्ल्ड कप के दौरान अन्य देशों के मुकाबले रहे। 5 में से भारत को 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। भारत को यहां आखिरी हार 2016 में वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में अब तक 28 मैच खेले गए। 16 में भारत और महज 12 में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज 2014 में जीती थी। इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज हार गई है। भारत में तो टीम को 2011 से कोई टी-20 सीरीज में जीत नहीं मिली।