प्रयागराज महाकुंभ में 21 दिन में 34 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 21वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी। शनिवार को CM योगी ने बसंत पंचमी को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- 2 और 3 फरवरी महाकुंभ के लिए चैलेंजिंग है। वहीं, मोक्ष वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। हमारा कहना यह था कि हमारे वैदिक परंपरा में गंगा के किनारे मृत्यु के बारे में मोक्ष की पद्धति की अवधारणा है।

Author: Dainik Awantika