मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 78 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

मुख्यमंत्री समूह कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को नगर निगम परिसर में 78 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। पहले सब का रजिस्ट्रेशन हुआ उसके बाद एक-एक कर जोड़ हवा कुंड के समीप जाकर विवाह समारोह की शुरूआत हुई। इस दौरान नगर निगम परिसर दूल्हा दुल्हन उनके परिजनों और मेहमानों से भर गया, सभी लोगों के लिए जय गुरुदेव भक्त मंडल की ओर से खाने की व्यवस्था भी की गई है।

Author: Dainik Awantika