महाकाल मंदिर के बाहर फिर पसरा अतिक्रमण

नगर निगम ने हटा दिया था अतिक्रमण फुल प्रसादी वालों ने फिर लगा ली दुकान
श्रद्धालुओं को निकालने में हो रही परेशानी वहां भी नहीं निकल पा रहे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

12 ज्योतिलिंर्गों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर फिर से अतिक्रमण हो गया है फूल प्रसादी वालों ने यहां जगह-जगह अपनी दुकान लगा ली है जिसके चलते यहां दुकानों का जमघट लग गया है ऐसे में श्रद्धालुओं को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खास बात यह है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया था बावजूद इसके जिम्मेदारों के लापरवाह रवैया के चलते एक बार फिर से यहां दुकान है लग गई है

वहां भी हो रहे पार्क – श्री महाकालेश्वर मंदिर के अवंतिका द्वार गेट नंबर 1 के सामने वहां भी पार्क किया जा रहे हैं दुकानों के अलावा यहां बड़ी संख्या में वहां खड़े रहते हैं अधिकांश वाहन दुकान लगाने वाले लोगों के ही होते हैं ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है।

Author: Dainik Awantika