पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के वाहन पर घात लगाकर हमला किया। मृतकों में 4 सुरक्षा कर्मी और एक आम नागरिक शामिल है। यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दारबान तहसील में हुआ, जो अफगानिस्तान से सटे दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक करिजात लेवीज बल के जवान एक चोरी हुए ट्रक की बरामदगी के लिए जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इससे पहले कल बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के हमले में कम से कम 18 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने बयान जारी कर बताया कि इस मुठभेड़ में 12 आतंकवादियों की भी मौत हो गई है।