धार के जोगी भड़क वाटरफॉल घूमने आई एमबीए की  छात्रा 500 फीट गहरी खाई में गिरी, मौत

धामनोद (धार)। धार जिले में धामनोद के जोगी भड़क वाटरफॉल में घूमने आई इंदौर की एमबीएम छात्रा 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवती इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 40 छात्र-छात्राओं के साथ एडवेंचर टूर पर आई थी। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है।बताया जा रहा है कि रितिका शुक्ला (23) वाटरफॉल देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने फौरन धामनोद पुलिस  को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीण लकड़ी और रस्सियों की मदद से कच्चे रास्ते से खाई में उतरे। झोली बनाकर शव को ऊपर सड़क तक लाए और धामनोद अस्पताल ले गए। धामनोद थाना प्रभारी संतोष कुमार दुधी के अनुसार, छात्रा अनूपपुर की रहने वाली थी। इंदौर में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। मृतक के परिजन धामनोद के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika