इंदौर में गोम्मटगिरि के पास सड़क हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत

इंदौर। इंदौर में गोम्मटगिरि के पास एक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पैदल अपनी बुआ के बेटे के साथ नाश्ता लेने जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे चपेट में ले लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से एमवाय भेजा गया। रात में उसकी मौत हो गई। गांधी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय करन पुत्र कैलाश डाबर अपनी बुआ के बेटे कान्हा (11) के साथ रविवार दोपहर जम्बूड़ी हप्सी से पैदल गोम्मटगिरि के यहां नाश्ता लेने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रहे करन को टक्कर मार दी। वह टक्कर के बाद दूर जा गिरा। नजदीक ही प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। एमवाय में देर रात 1 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में करन की बुआ के बेटे कान्हा को चोट नहीं आई है। वहीं बाइक सवार को दोपहर में ही पकड़ लिया गया। वह आसपास का ही रहने वाला बताया जा रहा है। करन के पिता कैलाश मजदूरी करते हैं। वहीं बड़ा भाई और एक बहन है। करण सबसे छोटा था। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika