शिवपुरी में निजी स्कूल संचालक के घर चौकीदार को बंधक बनाकर 80 लाख की चोरी, 6 बदमाशों ने की वारदात

शिवपुरी। शिवपुरी में एक निजी स्कूल संचालक के घर 80 लाख की चोरी हुई है। मामला छत्री रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी का है, रविवार देर रात 6 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे, गार्ड को बंधक बनाया और ताला तोड़कर घर से सोना और डायमंड ज्वेलरी ले गए। हाथ-पैर बंधे गार्ड ने रस्सी खोलकर शोर मचाते हुए जान बचाने के लिए दीवार फांदी। इसके बाद लोग बाहर निकलते इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। घर में घुसते बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है।
ईस्टर्न हाइट स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा ने सोमवार को इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि रविवार को पूरा परिवार भांजी की शादी में ओरछा गया हुआ था। घर में चौकीदार बाबूलाल आदिवासी और उनकी पत्नी मीना ही थे।
इस दौरान रात करीब ढाई बजे 6 नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे। चौकीदार बाबूलाल की नींद खुल गई, इस पर दो बदमाशों ने बाबूलाल के साथ मारपीट की और उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया, जबकि चार अन्य लोग ताला तोड़कर मकान में घुस गए। उन्होंने सोने और डायमंड के टॉप्स, नेकलेस और अंगूठियों सहित 80 लाख रुपए की ज्वेलरी चुरा ली।
इस दौरान चौकीदार बाबूलाल ने अपने हाथों की रस्सी खोल ली और मौका मिलते ही मकान की बाउंड्री फांदकर गली में शोर मचाना शुरू कर दिया। चौकीदार की चिल्लाने की आवाज सुनते ही सभी बदमाश भाग निकले। इस घटना में चौकीदार घायल हुए हैं। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कुछ बदमाश घुसते दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार, सुबोध अरोरा के बेटे जागरूक अरोरा अमेरिका में सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करते हैं। वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं, जो अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए 25 जनवरी को अमेरिका से शिवपुरी आए थे। शादी रविवार को ओरछा के किसी रिसॉर्ट में आयोजित हुई थी। इसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार रविवार को ओरछा गया हुआ था।

Author: Dainik Awantika