आफिस से बाहर बुलाकर सूदखोर को सिर में मारीं 4 गोलियां, मौके पर ही मौत, दुकानें बंद कर भागे व्यापारी

ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाशों ने एक सूदखोर के सिर में चार गोलियां मार दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी रविवार रात करीब 10 बजे सूदखोर के आफिस पहुंचे। उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया, विवाद होने पर उसके सिर में गोलियां मारकर भाग गए। इसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए चले गए।
घटना बंशीपुरा मुरार की है। फायरिंग के बाद इलाके के सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। रात 11.15 बजे एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिस घर के सामने सूदखोर की हत्या की गई है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन मकान मालिक का कहना है कि कैमरा बंद पड़ा है।
पुलिस को आशंका है कि ब्याज के लेनदेन के चलते सूदखोर की हत्या की गई है। इस हत्याकांड में प्रमोद उर्फ भूरा चौहान, देवेन्द्र उर्फ लल्लू किरार के नाम सामने आए हैं। इनके नाम कुछ लोगों ने स्पॉट से ही गोपनीय तरीके से पुलिस को बताए हैं। 10 साल पहले बंशीपुरा में पूर्व पार्षद अब्दुल नसीम की हत्या की थी। सूदखोर की हत्या के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
भिंड जिले के गोरमी का रहने वाला दिनेश श्रीवास (40) तीन साल पहले ग्वालियर आया था। वह यहां उपनगर मुरार के बंशीपुरा हाथीखाना में किराए पर रह रहा था। उसने ब्याज पर रुपए देना शुरू किया। उसने इसी को धंधा बना लिया था। दिनेश लोगों को मोटे ब्याज पर रुपए देता था। दिनेश का धंधा इतना चल गया था कि कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था। बंशीपुरा में किराए के आॅफिस से अपना कारोबार कर रहा था। रविवार को दिनेश का पूरा परिवार राज पैलेस मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह में गया था। दिनेश रात 10 बजे के बाद जाने वाला था।
रात करीब 10 बजे दिनेश आॅफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी दो से तीन युवक आए। उन्होंने दिनेश को बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। जैसे ही दिनेश बाहर आया तो युवकों ने विवाद किया और गोली मार दी। एक गोली लगने के बाद दिनेश सड़क की तरफ भागा, लेकिन वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर तीन फायर और किए। हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से निकल गए। दिनेश के साथ आॅफिस पर राहुल किरार नाम का लड़का भी काम करता है। राहुल का काम आॅफिस पर ब्याज के रुपयों के लेनदेन का हिसाब रखना है। राहुल हत्या से कुछ ही देर पहले आॅफिस से एक शादी में जाने के लिए निकला था। उसके निकलते ही हमलावर आॅफिस पहुंच गए।
दिनेश के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा रिपुदमन श्रीवास, उससे छोटा हिमांशु और सबसे छोटा प्रियांशु श्रीवास है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बेटा रिपुदमन और उसके मामा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन तब तक पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मॉचुर्री में रखवा दिया था।

Author: Dainik Awantika