दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन सरस्वती मंदिर में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर उत्सव मनाया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यहां देवी सरस्वती की प्रतिमा का षोडोपचार पूजन कर शृंगार किया। मंदिर समिति के वैदिक शोध संस्थान में भी कार्यक्रम रखा गया।
बसंत पंचमी का पर्व माँ सरस्वती को समर्पित होता है। इसलिए सुबह से ही यहां महाकाल मंदिर के पीछे की तरफ जूना महाकाल परिसर में माँ सरस्वती के मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। वहीं दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मंदिर के महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण व शोध संस्थान में भी माँ सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कक्षा 12 वीं के छात्र सुमित शर्मा का सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक कंठस्थ वाचन करने पर अतिथि महाकाल मन्दिर पुजारी परिवार के सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र शर्मा ने सम्मान किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को धौत वस्त्र प्रदान किया गया। संचालन अपूर्व पौराणिक ने किया।