दैनिक अवंतिका उज्जैन। गूगल पर सर्च करने के बाद ऑनलाइन भक्त निवास में रूम बुक कराकर उज्जैन पहुचे भोपाल के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के साथ ठगी होना सामने आया। मामले में महाकाल पुलिस को शिकायत की ड्राइवर गाड़ी आज तक गई है।
भोपाल के रहने वाले रामबालक पंड़ित 67 वर्ष सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने महाकाल दर्शन से पहले अपने पुत्र की मदद से गूगल पर सर्च कर भक्त निवास में रूम बुक कराया था। पुत्र ने ऑनलाइन 4600 का ट्रांजैक्शन भी किया। सोमवार को रामबालक अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे और भक्त निवास में रूम मांगा। निवास के मैनेजर ने उनके नाम से रूम की बुकिंग नहीं होना बताया। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग की बात कही लेकिन भक्त निवास के लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग से ही इनकार कर दिया। अपने साथ ठगी होने पर सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर महाकाल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। बाहर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन होटल में रूम बुकिंग के नाम पर पहले भी कई बार ठगी होना सामने आ चुकी है। श्रद्धालुओं द्वारा उज्जैन पहुंचने से पहले ऑनलाइन गूगल पर सर्च किया जाता है। शातिर बदमाशों ने महाकाल मंदिर नाम से कई होटल धर्मशालाओं की साइड बना रखी है जिस पर वह लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहा है।