डीपी में शार्ट सर्किट होने से खेत में लगी आग
देवास। पिछले दिनों से खेतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं पर शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कई खेत आगजनी की घटना से स्वाहा हो चुके हैं। किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। इसी बीच गुरूवार दोपहर में भी जिले के ग्राम मेंढकी में विद्युत डीपी में शार्ट सर्किट होने से खेत में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आगजनी की घटना पर काबू पाया गया। कृषक ने बताया कि इस घटना से उसे एक लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
खेत मालिक रमेश पटेल के द्वारा खेत से हार्वेस्टर के माध्यम से गेहंू की कटाई पूर्व में की जा चुकी थी। किसान के परिजन दीपक ने बताया कि आग के कारण मवेशियों को खिलाने का भूसा व प्याज खेत में था इसके साथ ही सिंचाई का पाईप जलकर खाक हो गया। खेत के समीप डीपी लगी है जिसमें शार्ट सर्किट होकर चिंगारी निकली और खेत में आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर निगम से दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। परिजन के अनुसार आग से करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग की सूचना पर गांव के कई लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी।