महाकुंभ में अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों पर एफआईआर, आज भूटान नरेश के साथ योगी संगम जाएंगे

प्रयागराज। महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 23वां दिन है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। आज भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पहुंच रहे हैं। सीएम योगी उनके साथ संगम जाएंगे। 5 फरवरी को पीएम मोदी आ रहे हैं, ऐसे में योगी हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक की व्यवस्था को देखेंगे। इधर, 29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया। इन्होंने अपने एक्स  अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड किए थे। वसंत पंचमी के साथ ही महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं। अब 3 स्नान पर्व है, इसमें श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।

Author: Dainik Awantika