पिछले 1 महीने से खराब पड़े नानाखेड़ा शांति पैलेस चौराहे के यातायात सिग्नल वाहनों का दबाव अधिक होने से पूरे दिन वाहन आपस में गुत्थम गुत्था होते रहते हैं लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही 

उज्जैन। नानाखेड़ा शांति पैलेस चौराहे पर लगे यातायात के सिग्नल पिछले 1 महीने से खराब पड़े हुए हैं। इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है । सिग्नल खराब होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। इसके चलते वाहन चालक बेहिचक अपने वाहन को तेज गति से दौड़ते हुए निकलते हैं ऐसे में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। महाकाल लोक बनने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है ऐसे में हमेशा इंदौर रोड पर वाहनों का अधिक दबाव रहता है लेकिन इस मार्ग पर हमेशा यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है वाहन आपस में गुत्थम गुत्था होते रहते हैं।पिछले कई दिनों से नानाखेड़ा शांति पैलेस चौराहे के सिग्नल खराब पड़े हैं जिन्हें अभी तक नहीं सुधर गया है सिग्नल खराब होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। पूरे दिन इस चौराहे पर वाहन आपस में गुत्थम गुत्था होते रहते हैं। इससे लोगों के बीच विवाद भी पनप रहा है। वाहनों के दबाव के बीच जाम की समस्या से निजात दिलाने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। इन पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन यह सिग्नल बार-बार खराब हो जाते हैं। नानाखेड़ा शांति पैलेस चौराहे पर लगे सिग्नल पिछले 1 महीने से खराब पड़े हैं। इस वजह से यहां की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इस चौराहे के सिग्नल जब से खराब है तब से यहां पर अभी तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। ट्रैफिक जाम से राहत पाने के मकसद से लगाए गए सिग्नल काम ना करने से परिवहन व्यवस्था इस कदर बिगड़ी हुई है कि यहां से लोगों का निकलना किसी खतरे से खाली नहीं है।
व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए कोई इंतजाम भी नहीं किये
 शहर में यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। तथा शहर के मुख्य चौराहों व मार्गों पर बैरिकेट्स लगाकर वाहन चालकों को यातायात के नियम व हेलमेट पहनने को कहा जा रहा है। लेकिन चौराहों पर खराब पड़े सिग्नलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस जगह के सिग्नल खराब पड़े हैं वहां पर कोई अस्थाई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। ना ही इस चौराहे पर यातायात जवान मौजूद रहते हैं। जिससे कि यहां की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े।

Author: Dainik Awantika