खुसूर-फुसूर
9वीं-11 परीक्षा का टाईम टेबल और कट-पेस्ट
कट-पेस्ट की संस्कृति जमकर आम आदमी के साथ ही प्रशासन में भी चल पडी है,लेकिन हमारे यहां कहा जाता है कि नकल में भी अकल होना जरूरी है अन्यथा पैदल कहे जाने में देर नहीं लगती है। ऐसा ही एक मामला विद्या के संचालनालय में अंजाम दे दिया गया। संचालनालय से टाईम टेबल जिलों में बट गया और क्या संकुल और क्या प्राचार्य सब के पास पहुंच गया। चौथा स्तंभ तक भी संचालनालय के आदेश के तहत टाईम टेबल भेजकर परीक्षा की तैयारी को लेकर जिलों में सूचना पहुंचाई गई। 11वी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की गई थी लेकिन उसे सुबह 2 बजे दर्शाया गया और 9 वीं की परीक्षा सुबह आयोजित थी उसे दोपहर लिखकर दर्शाया गया। कट पेस्ट में संचालनालय में हुई गलती को जिला स्तर पर देखा कईयों ने लेकिन बोलने को कोई इसलिए तैयार नहीं की संचालक महाशय के हस्ताक्षर से कार्यक्रम जारी हुआ है । साब के अगाडी और घोडे के पिछाडी चलने में नुकसान ही होता है। ऐसे में जो है जैसा है वैसा ही परोस दिया गया। खुसूर-फुसूर है कि जिनकी स्थिति खूद परीक्षा देने जैसे हालात की हो वे बच्चों की परीक्षा कैसे लेते होंगे और उसी मान से आगे की प्रक्रिया को अंजाम देते होंगे। जब मुख्यालय ही कट पेस्ट के हवाले कर दिया गया है तो शेष भगवान ही मालिक है।