पुत्र को गोली मारने वाले पिता को भेजा जेल पहली गोली छत पर लगी थी, दूसरी सिर में लगने से हुई मौत

उज्जैन। पुत्र की गोली मारकर हत्या करने वाले पिता को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुत्र की हत्या करने वाला पिता भाजपा विधायक का बड़ा है। लेकिन विधायक परिवार ने 20 साल पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था।
माकडोन के ग्राम सुचाई में रहने वाले भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने सोमवार सुबह अपने 38 वर्षीय पुत्र अरविंद की 12 बोर बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस ने मंगल मालवीय को हिरासत में ले लिया था और लायसेंसी बंदूक जप्त कर ली थी। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि घटनास्थल पर 2 गोली चलना सामने आया है। जांच में पता चला कि रूपयों को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। हाथपाई होने पर पुत्र ने पिता का सामना किया था, गुस्से में आकर पिता ने पलंग पेटी से बंदूक निकलकर पुत्र पर तान दी और फायर किया। गोली छत पर जाकर लगी, अरविंद ने भागकर जान बचाने के लिये सीढियो की ओर से भागने का प्रयास किया तो पीछे से मंगल ने दूसरा फायर कर दिया। गोली सिर में लगने से मौके पर पुत्र की मौत हो गई थी। पूरा घटनाक्रम अरविंद की मां मधुकला और मृतक की पत्नी रविना के सामने हुआ। पुलिस ने मां और पत्नी के बयान लिये है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद पिता को तनिक अफसोस नहीं था। थाना प्रभारी के अनुसार हत्या में प्रयुक्त बंदूक का लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जायेगी। पुत्र की हत्या करने वाले पिता को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika