उज्जैन। दिन-ब-दिन बढ़ते सायबर अपराध और डिजीटल अरेस्ट के मामलों को लेकर खाराकुआ थाना प्रभारी मंगलवार को टीम के साथ स्कूलों में पहुंचे और कहा कि पुलिस किसी को कॉल कर गिरफ्तार नहीं करती है। ऐसे कॉल आने पर घबराये नहीं पुलिस को सूचना दे।
सायबर अपराधों को लेकर पुलिस द्वारा जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खाराकुआ थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय, एसआई लिवान कुजूर, गजा पटेल, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जावरिया, आरक्षक आशीष चौधरी, महिला आरक्षक रीता पंवार और सूचना संकलन आरक्षक विरेन्द्र शर्मा, वासुदेव क्षेत्र के शासकीय, प्राथमिक विद्यालयों के साथ लोक मान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल खाराकुआं पहुंची और छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल स्टॉफ को सायबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट, मोबाइल पर आने वाली अंजान लिंक, ओटीपी को लेकर जागरूक किया। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को बताया कि आजकल मोबाइल पर डिजीटल अरेस्ट के कॉल काफी आ रहे है। सायबर अपराध करने वाले सीबीआई, क्राइम ब्रांच के नाम से कॉल कर गिरफ्तारी का डर दिखा रहे और डिजिटल अरेस्ट कर रूपयों की मांग कर रहे है। कई कॉल आपके परिवार के किसी सदस्य, बेटे की गिरफ्तारी के आते है और उन्हे छोड़ने के बदले रूपयों की मांग की जाती है। पुलिस कभी भी मोबाइल पर कॉल कर किसी को गिरफ्तार नहीं करती है। ऐसे कॉल आने पर घबराये नहीं, पुलिस को सूचना दे। थाना प्रभारी ने टीम के साथ सायबर अपराधों के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक रहने और परिवार के सदस्यों को भी ऐसी घटनाओं की जानकारी देकर बहकावे में आने से बचने की अपील की।