कोरोना देश में:संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार हुआ; 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.62 लाख संक्रमित
नई दिल्ली।देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 2 लाख पार हो गया। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,285 लोगों की मौत हुई है। साेमवार को अचानक केस कम होने के बाद मंगलवार को पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 62 हजार 757 नए मरीज सामने आए हैं।हालांकि राहत की बात यह रही कि एक दिन में 2 लाख 62 हजार 39 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 29 लाख 72 हजार 106 हो गई है। यानी इतनी संख्या में मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।इससे पहले 26 अप्रैल को 3 लाख 19 हजार 460 लोग संक्रमण का शिकार हुए थे। 21 अप्रैल को 3 लाख 15 हजार 735 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। यानी इन दो दिनों में केस कुछ स्थिर थें।महाराष्ट्र में सोमवार को 48 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आए थे। इससे लगा कि लॉकडाउन का असर हो रहा है और मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन आज एक बार फिर 24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है। इससे पहले 18 अप्रैल को राज्य में सबसे ज्यादा 68 हजार 631 मरीज मिले थे।वहीं शहरों की बात करें तो मुंबई में अब केस कम होने लगे हैं। पुणे में अभी 9 हजार के आसपास मरीज मिल रहे हैं। इस बीच नासिक में मंगलवार को सबसे ज्यादा 12 हजार 436 लोग पॉजिटिव आए हैं।