कानपुर। कानपुर यूनिवर्सिटी में एमपी अमरकंटक के नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बैठे-बैठे गिर गए। उनकी हालत बिगड़ते देख एम्बुलेंस से साथी प्रोफेसर और स्टाफ कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दी गई है। ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा मंगलवार को “नवाचारी एआई समाधान” विषय पर चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए थे। कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे प्रोफेसर मिश्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पसीना आने के बाद गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भेजा गया।