उज्जैन। सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और कीमती सामान चुराने के बाद बदमाशों ने बंटवारा किया। एक ने अपना हिस्सा जमीन खोदकर छुपा दिया, दूसरे ने घर में रखा था। दोनों बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर 8 लाख 69 हजार 524 रुपए का माल बरामद किया है। 6-7 अप्रैल की रात ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी बिरलाग्राम में रहने वाले सुरेंद्र कुमार के सूने मकान के दरवाजे का नकुचा तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण, 68,724 नगद, लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर लिया था। मकान में रहने वाले सुरेंद्र के भाई गजानन पिता श्रीराम कृष्ण को सुबह वारदात का पता चला तो मामले की शिकायत बिरलाग्राम थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने लाखों का माल चोरी होने पर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की और ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। रात 2 से 6 के बीच दो बदमाश कैमरे में आते और जाते दिखाई दिए। दोनों जी ब्लॉक टापरी के रहने वाले थे। संदेह के आधार पर दोनों को तलाश किया और 24 घंटे के दौरान हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। दोनों टूट गए और चोरी करना कबूल कर लिया।