इंदौर। इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सोना केडबरी नकद में 84,000 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि आरटीजीएस में यह 85,000 रुपए तक बिका। चांदी में भी करीब 300 रुपए की तेजी देखी गई और चांदी चौरसा नकद 94,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का नतीजा है। चीन ने अमेरिका के कदम का जवाब देते हुए 10-15% तक का टैरिफ लगा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चित नीतियों के कारण वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है। कॉमेक्स में सोना 2,824 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छू गया, जबकि चांदी 31.68 डॉलर प्रति औंस तक पहुंची। भारत सरकार ने हाल ही में सोने के आयात में एक बड़ी खामी को दूर किया है। कुछ व्यापारी सोने और प्लैटिनम को मिश्रित कर एलॉय के रूप में कम शुल्क पर आयात कर रहे थे, जिस पर अब रोक लगा दी गई है। उज्जैन में भी सोना केडबरी 84,100 रुपए और चांदी पाट 94,300 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण कीमती धातुओं में तेजी का रुख बना रह सकता है।