पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी
उज्जैन। फ्रीगंज तीन बत्ती चौराहे के समीप आईसीआई बैंक के पीछे गली के मकान में एक महिला का शव मिला है।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा है तथा पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह आईसीआई बैंक के समय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही थी वहीं महिला की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं तथा शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही महिला की किन कारणों की वजह से मौत हुई है इसकी पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।