तिरुपति देवस्थानम ने गैर-हिंदू गतिविधियों में शामिल 18 कर्मचारियों को हटाया

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर मैनेजमेंट अपने 18 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में है। इन सभी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के नियमों के खिलाफ जाकर काम करने का दोषी पाया गया है। ट्रस्ट ने सभी 18 कर्मचारियों से सामने दो शर्तें रखी हैं- या तो सभी किसी दूसरे सरकारी विभाग में ट्रांसफर ले लें या फिर वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लें। ऐसा मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने बयान में कहा कि यह कार्रवाई तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम अध्यक्ष बीआर नायडू के निर्देश पर की गई। संस्थान में काम के दौरान गैर-हिंदू धार्मिक प्रथा फॉलो करने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। ये सभी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में काम करने के बावजूद गैर-हिंदू धार्मिक परंपराओं को फॉलो कर रहे हैं। अब इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

Author: Dainik Awantika