जबलपुर में सहायक शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, 2 मंजिला मकान, लग्जरी कार सहित जमीन के दस्तावेज भी मिले

जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर को सुहागी स्थित शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की है। सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे (61) ने 40 साल की नौकरी में अकूत संपत्ति बना ली थी। जांच के दौरान सुहागी में 2 मंजिला बंगला, एक लग्जरी कार सहित जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया 4 घंटे की कार्यवाही के दौरान टीम ने संपत्ति से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। 90 अलग-अलग जमीनों के खसरे भी परिवार वालों के नाम पर मिले हैं। यह जांच का विषय है कि जो खसरे परिवार वालों के नाम पर मिले हैं, वे कौन-कौन के नाम है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। 1986 से शिक्षा विभाग में पदस्थ हरिशंकर दुबे अभी शासकीय स्कूल बरखेड़ा में पदस्थ है। अगले साल उनका रिटायरमेंट है। वे जबलपुर के रहने वाले है, उन्होंने पूरी नौकरी जबलपुर शहर और आसपास ही की है। सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे का बेटा अतुल दुबे भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। अतुल दुबे भाजपा के हर कार्यक्रम में शामिल भी होते हैं। हालांकि, कार्यवाही के दौरान अतुल दुबे मौके पर नहीं थे।

Author: Dainik Awantika