कृषि मंत्री शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ गर्भगृह से की महाकाल की पूजा – पत्रिका चढ़ाकर बेटे की शादी का भगवान महाकाल को दिया निमंत्रण 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटों के साथ उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर अभिषेक-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रिका चढ़ाकर बेटे कुणाल व कार्तिकेय की शादी का भगवान महाकाल को निमंत्रण दिया।  

पूजन के बाद शिवराज ने नंदी हॉल जाकर ध्यान भी लगाया। अभिषेक पूजन पुजारी प्रशांत शर्मा बबलू गुरु, पुजारी यश गुरु ने संपन्न कराया। मंत्री चौहान दोपहर करीब 2:30 बजे परिवार को लेकर मंदिर पहुंचे थे। नंदीहॉल में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंत्री चौहान व पूरे परिवार का प्रशासक प्रथम कौशिक ने दुपट्‌टा ओढ़ाकर प्रसाद व भगवान महकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। 

14 फरवरी को कुणाल की भोपाल में 

शादी, कार्तिकेय की मार्च में उदयपुर में

शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन से काफी लगाव रहा। मप्र के मुख्यमंत्री रहते वे अक्सर यहां दर्शन पूजन के लिए परिवार सहित आते रहे। इसलिए शादी का निमंत्रण देने वे भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे। उनके बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि दूसरे बेटे कार्तिकेय की 5 व 6 मार्च को उदयपुर में होने जा रही है। दोनों बेटों की शादी देश के जाने माने घरानों में हुई है। इसके बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय शुरू से ही राजनीति में सक्रिय है। जबकि छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। 

 

Author: Dainik Awantika