दैनिक अवंतिका उज्जैन। विक्रम व्यापार मेले को लेकर इस बार जोरशोर से तैयारी की जा रही है । वाहनों के शोरूमों को लेकर तो अब तक जो रूझान आया है वह खासा रहा है लेकिन अन्य क्षेत्रों में इसका रूझान ही दिखाई नहीं दे रहा है। व्यापार मेले के लिए प्रथम निविदा से चौथी निविदा तक जनरल शाप को लेकर एक भी निविदा नहीं आई है। झुले और कार डेकोरेशन में भी यही हाल कायम हैं तो वाहन पार्किंग की पहली निविदा के यही हाल होने पर दुसरी निविदा जारी करना पडी है।
विक्रम व्यापार मेले की तीसरी निविदा में वाहन विक्रय को लेकर चौपहिया वाहनों के शो रूम के लिए खासा प्रतिसाद मिला है। दुसरी निविदा में चौपहिया शोरूम के 48 भुखंड शेष थे उनमें से 18 भूखंड निविदा में ले लिए गए । दोपहिया में भी रूझान कमजोर ही रहा है शेष रहे 11 में से मात्र 3 भूखंडों के लिए ही निविदा आई । ऐसे में अब भी दो पहिया वाहन विक्रय शो रूम के लिए 8 भूखंडों को लेकर चौथी आनलाईन निविदा आमंत्रित की गई है।
झूले,जनरल शाप ,फूड जोन ,कार डेकोरेशन में कोई रूझान नहीं-
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 11 हेक्टेयर मैदान में इस बार मेले का आयोजन की तैयारी की जा रही है । विक्रम व्यापार मेले की तीसरी आनलाईन निविदा में कार डेकोरेशन,फूड जोन, झूले, जनरल शाप को लेकर कोई रूझान ही नहीं रहा है। इलेक्ट्रानिक में भी एक भी निविदा नहीं आई है।नगर निगम ने पिछली बार की स्थितियों को देखते हुए इस बार दुकानों की संख्या अधिक रखी और मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त भूखंड रखे गए हैं। इस बार करीब 397 भूखंडों को व्यवसायिक किया गया है।
चार आमंत्रण में एक भी भूखंड की निविदा नहीं-
नगर निगम को इस बार के मेले से बहुत आस बंधी हुई है। पिछली बार ग्वालियर व्यापार मेले को पीछे छोडते हुए उज्जैन व्यापार मेले ने 2200 करोड का व्यापार किया था। इसी के चलते एक माह पूर्व से ही मेले की तैयारियों को अंजाम दे दिया गया ,लेकिन उसके बाद भी इस बार कुछ श्रेणियों में प्रथम निविदा से लेकर तीसरे आमंत्रण तक कार डेकोरेशन,फूड जोन, झूले , जनरल शाप के लिए एक भी निविदा निगम की शर्तों के अनुसार नहीं आई है।
भूखंड श्रेणी पिछली बार -24 इस बार-25 चौथी निविदा के भूखंड
चौपहिया 69 153 30
दुपहिया 20 46 08
इलेक्ट्रानिक 97 23 21
फूड जोन 10 25 25
जनरल शाप 186 110 110
झूले 10 14 14
प्रदर्शनी 6 14 –
कार डेकोरेशन – 14 14
बैंकिेंग 8 12 04
स्त्रोत- नगर निगम चर्चानुसार । नोट- संख्या भूखंडों पर लगाई जाने वाली दुकानों/शोरूम की है।
इसलिए नहीं आए इन श्रेणियों में निविदा-
पिछले वर्ष दशहरा मैदान,कालिदास मैदान,पीजीबीटी मैदान पर आयोजित मेले में झूले वाले,फूड जोन,जनरल शाप वालों को जमकर नुकसान उठाना पडा था। उनके व्यापार को लेकर शहर की जनता ने कोई रूझान नही दिखाया था । वाहन खरीदने वालों ने छूट का लाभ लेने के लिए दशहरा मैदान क्षेत्र में खरीदारी की और रवाना हो गए थे। इसके चलते जनरल शाप, झूले, फूड जोन की दुकानें नाम मात्र को चली थी। इलेक्ट्रानिक्स में भी खरीदी का रूझान कमजोर ही रहा था। इसके साथ ही इस बार नगर निगम ने जनरल शाप में दुकानों की संख्या कम की है इसकी बजाय झूले और फूड जोन की दुकानों की संख्या में वृद्धि कर दी है। इस बार कार डेकोरेशन के लिए भी भूखंड रखे गए हैं जो कि पिछली बार नहीं थे लेकिन उसे लेकर भी अब तक रूझान नहीं आया है।