दैनिक अवंतिका उज्जैन। चोरी की वारदात में फरार बदमाश को भाटपचलाना थाना पुलिस ने कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 5 हजार का इनाम घोषित था। थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष थाना क्षेत्र में हुई लहसुन और बाइक चोरी की वारदात में धार जिले के बदनावर स्थित ग्राम खेरवास का रहने वाला भैरूसिंह पिता दरियावसिंह मोंगिया फरार चल रहा था। पूर्व में उसे साथियो को गिरफ्तार कर लिया गया था। भैरूसिंह की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात खबर मिली कि फरार इनामी बदमाश काछीबडोदा मार्ग ग्राम रूनिजा की ओर आ रहा है। उसके हाथ में कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक केन भी है। खबर पर तत्काल प्रधान आरक्षक शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, रामनारायण चौहान, आरक्षक विजय जाट, राजेश सोयल की टीम को रवाना किया। बदमाश की घेराबंदी की गई और हिरासत में लिया गया। उसके पास केन में 5 लीटर कच्ची शराब भरी होना पाई गई। मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ चोरी, नकबजनी सहित अन्य मामलों के 8 मामले कानवन धार, बड़नगर, भाटपचलाना थाने पर दर्ज है।