नक्षत्र होटल में आर्मी के जवान के साथ मारपीट

 

उज्जैन। mr5 कनीपुरा रोड पर स्थित नक्षत्र होटल में एक आर्मी के जवान के साथ होटल कर्मचारियों ने मारपीट की। जिसकी शिकायत चिमनगंज थाने में की गई है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान अपने परिवार में किसी किसी सदस्य की शादी के लिए होटल का गार्डन बुक करने गया था। इसी दौरान होटल कर्मचारियों से जवान की कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने पर होटल कर्मचारियों ने आर्मी जवान के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika