उज्जैन। शादी विवाह में सोने –चांदी की पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार खरीदी कमजोर होने के बावजूद सोना 85 हजार पार पहुंच गया है और चांदी भी 95 हजार पार हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डालर की कीमत के मान से सोना चांदी के दाम अब उछाल भर रहे हैं। इधर स्थानीय सराफा बाजार में शादी विवाह की खरीदी कमजोर ही रही है।शादी विवाह के मौसम में एक बार फिर सोने के दामों में उछाल आया है। यानी अब सोना खरीदा तो जेब और अधिक ढीली करनी होगी। गुरूवार को सोने के भाव बढक़र 85 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। वहीं चांदी 95 हजार रुपए प्रतिकिलो पर जा पहुंची है। ऐसे में शादी विवाह के लिए खरीदी करने वालों का बजट गडबडाने के हाल सामने आ गये हैं।हालिया स्थिति में जिधर देखो शादी का माहौल चल रहा है । गांव से लेकर शहर तक सभी जगह शादियों के मंडप सजे हुए हैं। इस दौरान सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है लेकिन इस बार इसकी खरीदी कमजोर पड रही है। पिक सीजन होने के बावजूद स्थानीय पटनी बाजार सराफा में ग्राहकी कमजोर है। व्यवसायी सुनील जैन बताते हैं कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ग्राहकी कमजोर ही रही है। भाव बढने से भी इस पर असर पडा है। भाव का खरीदी से कोई लेना देना नहीं है । यह तो अंतर्राषट्रीय बाजार में डालर की स्थिति पर निर्भर करने लगा है। डालर की मजबूत होती स्थिति के अनुसार सोने-चांदी के दाम उपर हो रहे हैं। ऐसे में इस सीजन में बाजार में सोने-चांदी के दाम आपकी जेबों पर अच्छा-खासा बोझ डाल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना उज्जैन में 85 हजार 500 रुपए दस ग्राम पर चांदी 95 हजार 200 रुपए किलो के स्तर पहुंच गया है। ऐसे में सराफा बाजार में सोना-चांदी की ज्वेलरी खरीदने वाले भी पहुंच रहे हैं।बदल रहा ट्रेंड, 18-20 कैरेट की डिमांड-चूंकि दोनों कीमती धातुओं के दाम काफी बढे हुए हैं ऐसे में मार्केट ट्रेड भी बदल गया है। सोने की ज्वेलरी लेने वाले इन दिनों 18 और 20 कैरेट की ज्वेलरी की डिमांड कर रहे हैं। खासकर खरीदारी में लिए जाने वाली ज्वेलरी की शुद्धता व वजन में काफी अंतर आ गया है। पहले जहां 22 कैरेट की ज्वेलरी ली जाती थी, वहीं अब लोग 18 और 20 कैरेट की ज्वेलरी को खरीद रहे हैं। सराफा कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि 18 और 20 कैरेट गोल्ड की डिमांड इस वजह से है क्योंकि, इनका वजन हल्का होने के साथ-साथ दाम भी कम हैं। वहीं कुछ लोग पुश्तैनी ज्वेलरी को बदलकर उसे नया स्वरूप भी दे रह एडवांससराफा कारोबारियों की मानें तो दामों में वृद्धि के कारण आने वाले सीजन के लिए होने वाली ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग में भी काफी अंतर देखने को मिल रहा है। फरवरी-मार्च माह के लिए एडवांस बुकिंग 10 फीसदी ही हो रही है।