उज्जैन। चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को 12 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश ने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी करने का तरीका सिखा था। लेकिन अपनी ही गलती की वजह से पकड़ा गया। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
घटिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र में ग्राम बिहरिया मार्ग पर बने श्री यशराज पेट्रोल पंप पर 4-5 फरवरी की रात 70 हजार रुपए नगद चोरी होने की वारदात सामने आई थी। पानबिहार चौकी पुलिस ने राजेश आंजना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गए। साड़ी पहनकर वारदात करते एक युवक दिखाई दिया। जिसकी पहचान कर 12 घंटे बाद महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया नजीक में रहने वाले कपिल पिता नानुराम गोयल 24 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी के 70 हजार रुपए के साथ वारदात के समय पहनी साड़ी और हाथ के ग्लब्स बरामद कर लिये। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। 12 घंटे में मामले का खुलासा करने में चौकी प्रभारी जयंत डामोर, एएसआई पन्नालाल अलावा, प्रधान आरक्षक अंकित निगम, आरक्षक शैलेंद्र धाकड़ और सैनिक विक्रम मकवाना की भूमिका रही।
घर से लेकर गया था पत्नी की साड़ी
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देख कर चोरी का तरीका सिखा था। घर से पत्नी की साड़ी लेकर गया था। बाजार से हाथ के ग्लब्स खरीदे थे। आरोपी ने बताया चोरी के बाद पुलिस बदमाश का पता लगाने के लिए फिंगरप्रिंट के आधार पर तलाश करती है इसलिए ग्लब्स पहने थे। साड़ी पहनकर पहचान छुपाने की कोशिश की थी। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपी जेसीबी और डंपर चलाने का काम करता है। उसने पेट्रोल पंप में खिड़की से घुसकर चोरी करना कबूल किया है। चोरी करते समय पेट्रोल पंप के आॅफिस में कर्मचारी सोया था लेकिन उसने भनक तक नहीं लगने दी।
भारी पड़ा चोरी से पहले पहुंचना
बताया जा रहा है कि आरोपी में चोरी करने से पहले ही बड़ी गलती कर दी थी। वह वारदात से पहले रात 10 बजे पेट्रोल पंप पहुंचा था। उसे दौरान हाथ में ग्लब्स पहन लिए थे, पंप पर कर्मचारी थे जिनकी नजर उसे पर पड़ गई थी। रात में पेट्रोल पंप बंद होने के बाद 3 बजे के आसपास आरोपी साड़ी पहन कर पहुंच गया। आॅफिस की ड्राज में से पैसे चुराते समय ग्लब्स कैमरे में दिखाई दिए थे। आरोपी पेट्रोल पंप पर आता जाता था कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया। यही गलती उसे भारी पड़ गई।
शौक पूरा करने के लिए वारदात
आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसे शराब पीने और महंगे शौक करने की आदत है। ड्राइवरी करने के दौरान उसे पेट्रोल पंप पर काफी रुपए देखे थे। उसने बताया कि पेट्रोल पंप आॅफिस में 4 से 5 लाख रुपए होने की उम्मीद थी लेकिन टेबल की ड्राज में 70 हजार रुपए मिले। जिसे घर जाकर अलमारी में छुपा दिए थे।