उज्जैन। खेत पर खड़ी 2.30 लाख की बुलेट चोरी के मामले में पुलिस ने इंदौर के रहने वाले नाबालिग को पकड़ा हे। उसने नौकरी से निकाले जाने पर चोरी को अंजाम दिया था।
बड़नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले हाफिज पिता सईदउद्दीन की 2 दिन पहले खेत पर खड़ी बुलेट क्रमांक एमपी 13 झेडए 7148 अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था। हाफिज ने खेत पर कैमरे लगा रखे है। उसने फुटेज देखे तो पूर्व में खेत पर मजूदरी करने वाला नाबालिग दिखाई दिया। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि बुलेट चोरी करने वाले की धरपकड़ के लिये एसआई हेमंत कटारे, आरक्षक रूपेश पर्ले, मुकेश नागर, शोभित शुक्ला और महिला आरक्षक ज्योति हाड़ा की टीम बनाई गई। पहले आसपास के मार्गो पर कैमरे देखकर रूट ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर इंदौर केशवनगर में रहने वाले नाबालिग को हिरासत में लेकर चोरी की गई बुलेट बरामद कर ली गई। थाना प्रभारी के अनुसार 24 घंटे में 2.30 लाख कीमत की बुलेट चोरी खुलासा हुआ है। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि नौकरी से निकालने जाने पर उसने शराब पीने के बाद चोरी को अंजाम दिया था।