हीरामिल की चाल में छुपा कर रखा था 34 लाख का तेल – बिहार से भिंडवी हुआ था रवाना, ट्रक मालिक और चालक ने लगाया था ठिकाने

उज्जैन। बिहार से महाराष्ट्र के भिंडवी भेजा गया 34 लाख कीमत का सूरजमुखी का तेल तय स्थान पर नहीं पहुंचा और चोरी होना सामने आया। पड़ताल करने पर लाखों का तेल उज्जैन के हीरा मिल की चाल में छुपा कर रखा गया। गुरुवार को क्राइम ब्रांच और उज्जैन पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर तेल के 3000 बॉक्स बरामद कर लिए। मामले से जुड़े दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। तेल चोरी को अंजाम देने में ट्रक मालिक के साथ चालक और एक महिला शामिल होना सामने आया है।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण में रहने वाले कारोबारी मुकेश पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता ने 22 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8996 में राजहंस ब्रांड के सूरजमुखी तेल के तीन हजार बाक्स भरवाकर महाराष्ट्र के भिवंडी में भेजा था। मगर तेल से भरा ट्रक भिवंडी नहीं पहुंचा और रास्ते में ही गायब हो गया। व्यापारी को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने अपने स्तर पर इसकी जांच की थी। उसे पता चला कि ट्रक मालिक, चालक की लोकेशन उज्जैन में आ रही है। कारोबारी और उसके साथी उज्जैन पहुंचे थे। यहां कुछ व्यापारियों से संपर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली कि चोरी गया तेल उज्जैन में बिक रहा है। व्यापारी ने दौतलगंज स्थित एक दुकान से तेल के बाक्स भी खरीदे थे। इसके बाद मामले की शिकायत एसपी प्रदीप शर्मा को की थी। एसपी के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने मनीष परमार निवासी कानीपुरा को हिरासत में लिया था। पूछताछ में मनीष ने पुलिस को बताया कि हीरामिल की चाल में रहने वाले सोनू टटवाल के मकान में तेल के बाक्स छुपाकर रखे हैं। गुरुवार शाम को पुलिस ने हीरामिल की चाल में दबिश देकर चोरी हुआ तेल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी का तेल खरीदने के मामले में रितिक भाटी, दीपक के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश  की जा रही है।
3000 बॉक्स 10 लाख में बेचे
बताया जा रहा है कि  ट्रक चालक नारायण और ट्रक मालिक रशीद के अलावा एक अन्य महिला ने मिलकर 34 लाख रुपये कीमत के 3000 बॉक्स में भर तेल उज्जैन में रितिक भाटी के माध्यम से मात्र 10 लाख रुपये में बेच दिया था।

Author: Dainik Awantika