भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 9 बैठकें होंगी। होली, रंगपंचमी सहित 6 दिन अवकाश रहेंगे। इस सत्र में मोहन सरकार पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। बजट की तारीख घोषित नहीं की है लेकिन यह 11 से 13 मार्च के बीच पेश हो सकता है। राजधानी में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है। इसके चलते सत्र देरी से आहूत किया है। अधिसूचना के अनुसार, 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। विस सचिवालय में अशासकीय विधेयक की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी।