नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का सालाना ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम इस बार नए प्रारूप में होगा। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी हस्तियां शामिल होंगी। 10 फरवरी को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में आठ कड़ियां होंगी। विशेषज्ञ विद्यार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा देने के उपाय सुझाएंगे। पैरालंपिक स्वर्ण विजेता अवनि लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर राधिका गुप्ता भी शामिल होंगी।